
अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त 77 किलोग्राम व एक बोलेरो कैम्पर गाडी सहित एक आरोपी गिरफ्तार






अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त 77 किलोग्राम व एक बोलेरो कैम्पर गाडी सहित एक आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर। पुलिस महानिदेश व एसपी के निर्देश पर जिले में नशे को रोकने के लिए सभी थानाधिकारियों को कड़े निर्देश दे रखे है। मिली जानकारी के अनुसार कोलायत वृत्ताधिकारी के नेतृत्व में झझू रोड चौराह बाला का के पास नाकांबदी के दौरान एक कैंपर गाड़ी को रुकवाकर चैक किया तो उसमें करीब 77 किलो ग्राम डोडा पोस्त के छिलका 3 प्लास्टिक के कट्टों में भरे पाये गये। पुलिस ने कैंपर गाड़ी व कासम खां पुत्र ईलमुद्दीन 23 साल को दबोचा है। इस मामले में विशेष भूमिका लखवन्द्रि सिंह की रही।


