
एक बार सर्दी फिर दिखाएगी असर,इस दिन बूंदाबांदी के आसार







जयपुर। देश के कई हिस्सों में मौसम में एक बार फिर बदलाव नजर आ रहा है। उत्तरी हिमालयी क्षेत्रों में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है जिसके कारण देश के कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं। शुक्रवार को मौसम में आए बदलाव के कारण रात में मच्छरों की वजह से हल्का पंखा चलाने की जरूरत पड़ी लेकिन सुबह ठंडक महसूस की गई जिससे रजाई की जरूरत पड़ी। मौसम विभाग के मुताबिक विदाई से पहले सर्दी एक बार फिर अपना चमत्कार दिखाएगी। 15 से 17 फरवरी तक बादल छाने और प्रदेश में कहीं कहीं बूंदाबांदी होने के आसार है। जिससे तापमान में गिरावट आएगी। पहाड़ों पर बर्फबारी और हवा का रुख उत्तर होने की भी संभावना बन सकती है। इससे दिन का तापमान भी काबू में आएगा। अभी तक दिन का तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री अधिक रिकॉर्ड हो रहा है। प्रदेश में शुक्रवार को अजमेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, भीलवाड़ा और चित्तौडगढ़़ का दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।


