Gold Silver

एक बार कोरोना का बीकानेर में विस्फोट, अभी अभी आई रिपोर्ट में आये इतने पॉजिटिव मरीज

खुलासा न्यूज बीकानेर। प्रदेश की तर्ज पर बीकानेर शहर में भी कोरोना के रोगियों में लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार को पहली रिपोर्ट में जहां 3 मरीज सामने आये तो वहीं दूसरी रिपोर्ट में 41 सैंपल हुए उसमें से 4 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं तीसरी रिपोर्ट में करीब 31 मरीज ओर सामने आए जिसमें 1 दफ्तरी चौक, 2 जस्सूसर गेट, 1 पुरानी गजनेर,2 जोशीवाड़ा, 6 रानी बाजार,6 बीछवाल, 5 नापासर, 1 तोलियासर,1 कालू, 1 गंगाशहर, 1 इंदिरा कॉलोनी, 4 हल्दीराम सार्दुलगंज से सामने आया है।

Join Whatsapp 26