Gold Silver

एक बार फिर भाजपा नेता को मिली पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में भाजपा नेता तोलाराम जाखड़ को 20 लाख रुपये की रंगदारी नही देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवरान ने बताया की गांव इंदपालसर हिरावतान निवासी तोलाराम जाखड़ को शनिवार सुबह करीब 11 बजे 9602831214 नम्बरो से फोन आया और 20 लाख रुपये की रंगदारी देने को धमकाया गया। जाखड़ ने फोन को गम्भीरता से नही लिया लेकिन दोपहर 3 बजे फोन दुबारा आया और रविवार सुबह 10 बजे से पहले 20 लाख रुपये लेकर बीकानेर गंगाशहर पहुंचने को धमकाया गया। और पैसे नही देने पर गोली मार देने की धमकी दी गई। जाखड़ शनिवार को जयपुर गए हुए थे और देर रात को वापस आये थे। रविवार सुबह 10 बजे तक पैसे नही पहुंचाने पर गोली मारने की धमकी थी इसलिए जाखड़ रविवार सुबह थाने पहुंचे और रिपोर्ट देकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले की जांच एसआई बलबीर सिंह करेंगे।

Join Whatsapp 26