एक बार फिर खुलासा की खबर पर प्रशासन ने तुरंत लिया संज्ञान, एकत्रित पानी को हटवाया

एक बार फिर खुलासा की खबर पर प्रशासन ने तुरंत लिया संज्ञान, एकत्रित पानी को हटवाया

बीकानेर(शिव भादाणी)। गंगानगर रोड़ भीमसेन सर्किल के पास सडक़ किनारे पर पिछले काफी दिनों से पाइप लाइन टूटी होने के कारण पानी एकत्रित होने से आने जाने वाले राहगिरों को काफी परेशानी का सामना करने पड़ रहा था। इसी को लेकर खुलासा ने तीन दिन पहले ही प्रशासन इस ओर ध्यान आकृर्षि करवाया था जिस पर प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए इस ओर ध्यान दिया और बुधवार को पाईप लाइन को ठीक करवाया और पम्प से पानी को हटवाकर राहगिरों को राहत दी। गौरतलब है कि पिछले काफी दिनों   भीमसेन सर्किल के पास सडक़ किनारे पर से थोड़ी दूर पर एक पाईप लाईन टूटी हुई जिसका पूरा पानी गंगानगर रोड से वेटरनेरी तक पूरा पानी फैल रखा है। जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राहगिरों ने पत्थरो के सहारे एक तरफ से दूसरी तरफ जाना पड़ रहा है जबकि इस रास्ते से सभी अधिकारी दिन में एक बार निकलते है लेकिन किसी भी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं गया है। आखिर प्रशासन को कब दिखेगा कि ये समस्या आम लोगों के लिए बडी है। किसी भी अधिकारी या निगम के कर्मचारियों ने इसकी शिकायत नहीं कि इस पानी भरे होने से आमजन को समस्या हो रही है जबकि नगर निगम के कर्मचारी दोनों समय सफाई करने जाते है क्या उनको ये पानी भरा नही ंदिखाई दिया अगर दिखाई दिया तो जानकर अंजान बन रहे है। कई बार तो बुजुर्ग इस भरे पानी में गिर कर घायल तक हो चुके है कई छोटे वाहन भी सिल्प होकर गिरे है। इतना होने के बाद भी प्रशासन जाग नहीं रहा है।

RAJESH CHHANGANI

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |