
एक बार फिर बॉर्डर एरिया में हैरोइन की सप्लाई, पांच पैकेट फेंककर गये, दो तस्कर पकड़े






श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर बॉर्डर एरिया से मंगलवार रात बीएसएफ को हैरोइन के पांच पैकेट बरामद हुए है। मामले की जानकारी मिलने पर सीआईडी ( बीआई), बीएसएफ और पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। जिस पर कार सवार दो तस्कर भी पकड़ में आए है। पकड़े गए दोनों तस्कर पंजाब के हैं। दोनों पाकिस्तान की ओर से श्रीकरणपुर थाना क्षेत्र के बीपीओ पोस्ट कोहली गांव एक एक्स में भारत पाक इंटरनेशनल बॉर्डर से 150 मीटर पीछे भारतीय सीमा में हैरोइन के पैकेट लेने आए थे।
जरनैलसिंह के के खेत में मिली हैरोइन
पुलिस को ये हैरोइन भारतीय सीमा में जरनैलसिंह के खेत में पड़ी मिली। खेत में नरमा की फसल के बीच यह हैरोइन पांच पैकेट में बंद थी। इसका वजन 4.730 ग्राम है। पंजाब के दो तस्कर ये हैरोइन लेने के लिए सीमा क्षेत्र के खेत में पहुंचे थे लेकिन पुलिस और इंटेलिजेंस को पता लगने पर मौके से फरार हो गए। इस दौरान दो तस्करों के शिवपुर हैड की तरफ जाने की जानकारी मिली।
पुलिस ने पीछा किया तो शिवपुर हैड के पास दो लोग पुलिस की पकड़ में आए। इस मामले में तस्कर पंजाब के मोगा जिले की धर्मकोट तहसील के कोडी सेखा पुलिस थाना के गांव दौलेवाला निवासी बूटासिंह (29) पुत्र गुरबचनसिंह रायसिख तथा पंजाब के तरणतारण जिले की पट्टी तहसील के मुठ्ठेवाला निवासी बलवीर उर्फ बीरा (35 ) पुत्र मंगतसिंह को गिरफ्तार किया गया है। दोनों हैरोइन लेने आए कैरियर हैं।
पुलिस, इंटेलिजेंस और बीएसएफ की संयुक्त कार्रवाई
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि श्रीकरणपुर इलाके में पांच पैकेट हैरोइन मिली है। नशे की खेप लेने आए दो तस्कर भी शिवपुर हैड के पास पकड़े गए हैं। अभी इनसे पूछताछ की जा रही है।


