[t4b-ticker]

एक बार फिर शहर में चाकूबाजी, एक युवक को मारे चाकूें 72 घंटों में तीसरी चाकूबाजी की घटना, शहर में दहाशत का माहौल

बीकानेर में 72 घंटों तक तीसरी चाकूबाजी की घटना, शहर में दहाशत का माहौल
बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में एक बार फिर चाकूबाजी की वारदात हुई है। जिससे दहशत का माहौल हो गया है। बताया जा रहा है कि कोठारी अस्पताल के पास की यह वारदात है। जिसमें एक युवक घायल हुआ है। जिसे ट्रोमा सेन्टर ले जाया गया है। घायल युवक की पहचान सुनील के रूप में हुई है। जानकारी मिली है कि गोकुल धाम के पास सुनील पर अज्ञात जनों ने चाकू से हमला बोल दिया। इस हमले में सुनील के पीठ में चोटें आई है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि किस वजह से उसमें कातिलाना हमला हुआ है। लेकिन सुनील के भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उस पर हमला किया है। पुलिस ने ट्रोमा सेन्टर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने ट्रोमा सेन्टर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।उधर पुलिस के आलाधिकारी क्राइम पर कन्ट्रोल की बातें कर रहे है। वहीं दूसरी ओर लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है। सप्ताह भर में चाकूबाजी की यह तीसरी वारदात है। जिसमें नयाशहर थाना इलाके में दूसरी घटना है। इससे पहले भी कोठारी अस्पताल के पीछे बिल्किट के ऑफिस के डिलवरी बॉय में आपसी मारपीट के बाद चाकूबाजी हुई थी तो रविवार रात कोटगेट थाना इलाके में तीन युवकों पर चाकू से हमला हुआ।

Join Whatsapp