
किशोर की मौत पर पीबीएम में एक बार फिर झगडा़, महिला चिकित्सक सहित स्टाफ को कमरें में किया बंद






बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में अब आये दिन मरीज के परिजनों व अस्पताल स्टाफ के बीच झगड़ा अब आम हो गया है। पिछले चार पांच दिन में तीन घटनाएं हो चुकी है। लेकिन पीबीएम प्रशासन ऐसी कोई व्यवस्था नहीं कर रहा है जिससे की आये दिन होने वाले झगड़े बंद हो जाये। शुक्रवार को फिर बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में एक किशोर की मौत के बाद बवाल मच गया। मृतक के परिजनों ने महिला चिकित्सक सहित स्टाफ को कमरे में बंद कर दिया। इससे आक्रोशित होकर रेजीडेंट्स ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है और मरीज के परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की है। गौरतलब है कि गुरुवार देर रात आईसीयू में एक 17 साल के किशोर की मौत हो गई थी। इसके बाद परिजनों ने विरोध शुरू कर दिया और देखते ही देखते चिकित्सक और मरीज के परिजन आमने सामने आ गए। तब दोनों पक्षों में जमकर हंगामा हुआ। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद के बीच मारपीट भी हुई। रेजीडेंट डॉक्टर्स ने कार्य बहिष्कार का फैसला लिया है। पीबीएम के अधीक्षक के कार्यालय के आगे जमा हुए और विरोध दर्ज करवाते हुए कार्यवाही की मांग की है।


