नरसी ग्रुप मुंबई का एक बार फिर नवाचार पुलिस महकमे में बना चर्चा का विषय

नरसी ग्रुप मुंबई का एक बार फिर नवाचार पुलिस महकमे में बना चर्चा का विषय

*नरसी ग्रुप मुम्बई का नवाचार : बीकानेर पुलिस को टोयटा हाइलेक्स गाड़ी की भेंट, समय की बचत व आपात स्थिति में पहुंच का उद्देश्य*
बीकानेर। नरसी इंटीरियर इन्फ्रास्ट्रक्चर (नरसी ग्रुप, मुम्बई) द्वारा बीकानेर पुलिस प्रशासन को टोयटा की हाइलेक्स गाड़ी सुपुर्द की गई।

 

खुलासा न्यूज बीकानेर । सोमवार को भामाशाह नरसी कुलरिया द्वारा आईजी कार्यालय में आईजी हेमन्त शर्मा, एसपी कावेन्द्र सिंह सागर को टोयटा की हाइलेक्स गाड़ी सौंपी गई। भामाशाह नरसी कुलरिया ने बताया कि समय की बचत हो, आपातकाल स्थिति में त्वरित पहुंच हो इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु यह गाड़ी सौंपी जा रही है। विशेष रूप से हाइटेक हो रहे अपराधियों पर पुलिस की पहुंच बने व आपात स्थिति में तेज रफ्तार व दुर्गम स्थानों पर भी आसानी से पहुंच सके इसलिए यह गाड़ी दी जा रही है।

 

समाजसेवी भंवर कुलरिया ने कहा कि पुलिस द्वारा जनता की सेवा की जा रही है तो हमारा भी दायित्व बनता है कि जरुरत पडऩे पर पुलिस को जरुरत के संसाधन उपलब्ध करवाएं। प्रेम कुलरिया ने बताया कि इस अवसर पर आईजी हेमन्त शर्मा, एसपी कावेन्द्र सिंह सागर, एडिशनल एसपी हिमांशु शर्मा, गंगाशहर थानाधिकारी परमेश्वर सुथार, विनोद सुथार ,प्रेम कुलरिया,निखिल सुथार, झंवरलाल, द्वारकाप्रसाद, नन्दकिशोर, छैलूदास, किशन आदि उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |