
निजी अस्पताल के चिकित्सक के कारण एक बार फिर व्यक्ति की जान ले ली





निजी अस्पताल के चिकित्सक के कारण एक बार फिर व्यक्ति की जान ले ली
बीकानेर। रविवार को एक युवक के सिने में दर्द होने पर उसे अस्पताल लेकर गये जहां चिकित्सकों ने नोर्मल बताकर घर भेज दिया लेकिन थोडी देर बाद ही युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सर्वोदय बस्ती निवासी मुकनाराम जाखड़ को सिने में दर्द उठा, जिसके बाद मुकनाराम सीधे कोठारी हॉस्पिटल पहुंचा, जहां चिकित्सकों को दिखाया। चिकित्सकों ने मुकनाराम की ईसीजी जांच करवाई और जांच को देखकर नॉर्मल बताते हुए घर भेज दिया।मुकनाराम घर जाकर सो गया, लेकिन वापस उठा ही नहीं यानि मृत्यु हो गई। जिसका पता चलने पर परिजन ईसीजी जांच को लेकर पीबीएम हल्दीराम हॉस्पिटल पहुंचे और वहां चिकित्सकों को जांच दिखाई। तब चिकित्सकों ने परिजनों से कहा कि पेशेंट कहां है? पेशेंट को जल्दी हॉस्पिटल लेकर आओ, हार्ट अटैक होने का बड़ी आशंका है। तब परिजनों को पता चला कि कोठारी हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने जांच व पेशेंट को सही से देखा ही नहीं और सीधे घर भेज दिया। जिसके कारण पेशेंट मुकनाराम जाखड़ की मृत्यु हो गई।अब घटना से आक्रोशित मृतक के परिजन व रिश्तेदार कोठारी हॉस्पिटल पहुंचे हुए है, जो इस लापरवाही पर गहरा रोष प्रकट करते हुए कोठारी अस्पतालके चिकित्सकों से जवाब मांग रहे है कि ऐसे कैसे हो गया?

