
बीकानेर में एक बार फिर नाबालिग के साथ हुआ दुष्कर्म आरोपी राउंडअप






छोटे भाइयों को स्कूल लेने जा रही नाबालिग को दो बदमाश दिन दहाड़े उठा ले गए और दुष्कर्म किया जानकारी के अनुसार
खुलासा न्यूज ।श्रीडूंगरगढ़ में छोटे भाइयों को स्कूल से लेने जा रही नाबालिग को दो युवक उठा ले गए और सुनसान जगह पर दुष्कर्म किया। इस संबंध में पुलिस ने फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले दो युवकों को राउंडअप किया है। युवक फाइनेंस कंपनी में रिकवरी का काम करते है। इनमें एक युवक उदयसिंह उठवालिया गांव और सुदेश मौलासर का रहने वाला है। दोनों आरोपी ग्रामीणों से रिकवरी करने के लिए आते है। दोनों ने बुधवार को लड़की को रास्ते में रोक लिया और वारदात को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार लड़की दोपहर बाद भी घर नही पहुंची तो परिजनों और ग्रामीणों ने उसे ढूंढना शुरू किया। इसके बाद परिजन पहुंचे तो दोनों आरोपी भागने लगे। इस दौरान सुदेश को मौके पर ही पकड़ लिया तथा उदयसिंह फरार हो गया। बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया।


