गुरुवार को शहर के अलग अलग जगहों पर इतने घंटों तक बिजली रहेगी बंद

गुरुवार को शहर के अलग अलग जगहों पर इतने घंटों तक बिजली रहेगी बंद

गुरुवार को शहर के अलग अलग जगहों पर इतने घंटों तक बिजली रहेगी बंद
बीकानेर। जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ों की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान गुरुवार 05 जून को प्रात: 07:00 बजे से 09:00 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।वैशाली पुरम, 80 फीट रोड, अशोक नगर, चौखी ढाणी का क्षेत्र प्रात: 07:00 बजे से 11:00 बजे तक,आजाद नगर पार्क का क्षेत्र, सायं 04:00 बजे से 07:00 बजे तक
गुरूनानक नगर, राजेन्द्र नगर का क्षेत्र, प्रात: 07:00 बजे से 09:30 बजे तक कृष्णा विहार जैसलमेर रोड, महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी, अंसल सुशांत सिटी, रंगा कॉलोनी, एफसीआई गोदाम बंगला नगर के पीछे, माजीसा मंदिर के पास, ओम जी चक्की के पास, वैलिएंट स्कूल बंगला नगर के पास, जालू जी की बाड़ी, बंगला नगर आदि। प्रात: 07:00 बजे से 11:30 बजे तक रामपुरा गली न. 1 से 3, दरगाह वाली गली का क्षेत्र। प्रात: 09:00 बजे से 11:00 बजे तक गंगाशहर बाजार, चोरडिया चौक, बोथरा चौक। ज्ञानी चोक, गडसीसर गांव, व्यापन नगर, आदर्श विद्या मंदिर के पीछे का क्षेत्र। प्रात: 07:00 बजे से 09:00 बजे तक चौधरी कॉलोनी, महादेव टाइल्स, रोड नंबर 5, विश्वकर्मा कॉलोनी, हंसा गेस्ट हाउस वाली गली, वसुंधरा नगर, शिव वैली, चोपड़ा स्कूल, बाल बाड़ी स्कूल के पास का क्षेत्र। प्रात: 09:00 बजे से 10:00 बजे तक शर्मा कॉलोनी, गोल्डन चौकी, सुनारो की बगीची, बंगाली मंदिर, मीना नर्सिंग होम, धोवी तलाई, हनु मान मंदिर, पिटी ऑटो, चौधरी कॉलोनी, पानी की टंकी, तुलसी समाधि, डागा गेस्ट हाउस, मुलजी की चौकी आदि प्रात: 06:30 बजे से 09:30 बजे तक देवी सिंह भाटी चौराहा, जस्सूसर गेट अंदर और बाहर, मालियों का मौहल्ला, कब्रिस्तान के पीछे, सीताराम गेट, पाडिया माताजी मंदिर के पास, एसबीआई बैंक बिनानी निवास के पास, बजरंग भवन, हरिनारायण महाराज की कोठी आदि का क्षेत्र।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |