Gold Silver

गुरुवार को शहर के इन इलाकों में पानी व बिजली दोनों बंद रहेंगे

बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव के चलते गुरुवार को विद्युत आपूर्ति सुबह 06:30 बजे से 07:30 बजे तक बाधित रहेगी। जिसमें डूडी फैक्ट्री, शास्त्री स्कूल स्टेशन रोड़, लालगढ़ गली न. 1 से 16. रेलवे मस्जिद के सामने, आर.सी.डी.एफ. मैन, काजरी फार्म हाउस छता फैक्ट्री, रामपुरा गली न 1 से 20 भीम नगर रामपुरा बाईपास रोड लाल खां की बाड़ी, रामप्रताप भवन, दीप जी की बाड़ी, गली न. 2. चौधरी कारखाना, बीज प्लांट, छत्ता फैक्ट्री के पीछे, उस्मान पापड । सुबह 06:00 बजे से 09: 00 बजे तक चाँद मल जी का बाग सारडा चौक, चौड़ी गली भाटी वाली गली भटड़ स्कूल आदि जगहों पर। वहीं शहर के शोभासर जलाशय से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार को जलापूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता विजय वर्मा ने बताया कि शोभासर के स्वच्छ जल पम्पिंग स्टेशन और रॉ वाटर पम्पिंग स्टेशन पर पम्प मोटर संधारण कार्य करवाने के कारण सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक मरमत व संधारण का कार्य होगा, इसलिए जलापूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी।

Join Whatsapp 26