Gold Silver

राजस्थान की सभी स्कूलों में इस दिन बच्चे एक साथ-एक समय में राष्ट्रगीत गाएंगे

बीकानेर. आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 12 अगस्त को सुबह 10.15 बजे से राजस्थान के सभी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की ओर से निर्धारित समयावधि में देशभक्ति के गीतों का गायन किया जाएगा। यह कार्यक्रम राज्य, जिला एवं ब्लॉक तथा स्कूल स्तर पर आयोजित होगा। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक ने आदेश जारी किया है। कार्यक्रम में राष्ट्रगीत, सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा, आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिन्दुस्तान की, झण्डा ऊंचा रहे हमारा, हम होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब तथा राष्ट्रगान गाया जाएगा।

Join Whatsapp 26