Gold Silver

इस आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट होंगे विद्यार्थी

बीकानेर। कोरोना संक्रमण के चलते राज्य सरकार ने कक्षा 1 से 8 व 9 और 11 के विद्यार्थियों को बिना मुख्य परीक्षा दिये ही अगली कक्षाओं में प्रवेश देने का निर्णय लेने के बाद शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने आदेश जारी कर उनको उत्तीर्ण करने की वरियता का आधार बताया है। स्वामी ने बताया कि नियमित अध्ययरनत विद्यार्थियों को उनके समग्र मूल्यांकन के आधार पर आगामी कक्षा में क्रमोन्नत किया जायेगा। इस हेतू संस्था प्रधान द्वारा विद्यार्थी के अब तक के प्रथम,द्वितीय व तृतीय टेस्ट के साथ अद्र्ववार्षिक व सहशैक्षणिक गतिविधियों में भागीदारी तथा सत्र में विद्यार्थी के समग्र प्रदर्शन को आधार बनाया जायेगा।
 यह भी रहेगा अंक प्रतिशत
स्वामी ने बताया कि प्रत्येक विषय के निर्धारित पूर्णाक के आधार पर प्रतिशत तय किया गया है। जैसे अद्र्ववार्षिक के पचास प्रतिशत,तीनों परखों के 20 प्रतिशत तथा सहशैक्षणिक गतिविधियों के 30 प्रतिशत अंकों के आधार पर भारांक तय किये गये है। इसी आधार पर प्रत्येक विषय का आंकलन कि या जाना है। इसके बाद ही क्रमोन्नत प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। इन विद्यार्थियों की क्रमोन्नति का कार्य ऑनलाईन शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से सुनिश्चित करने के आदेश किये गये है।

Join Whatsapp 26