रास्ते में पता चला कि रिपोर्ट है पॉजिटिव,लाया जा रहा है बीकानेर

रास्ते में पता चला कि रिपोर्ट है पॉजिटिव,लाया जा रहा है बीकानेर

बीकानेर। बीकानेर से नई दिल्ली के लिये रवाना हुआ दिल्ली पुलिस जवान के पॉजिटिव रिपोर्ट की सूचना आने के बाद चिकि त्सा विभाग हरकत में आया और तुरंत एम्बूलेंस के जरिये इस पॉजिटिव को बीकानेर के लिये रवाना किया। बताया जा रहा है कि मोटरसाईकिल पर रवाने हुए एक जवान अपनी जांच दिल्ली से करवाने के बाद श्रीडूंगरगढ़ के लिये रवाना हुआ। इस दौरान रास्ते में मोबाइल के जरिये पता चला कि उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तो तुरंत संक्रमित युवक ने चिकित्सा विभाग को इसकी सूचना दी। जिसके बाद एम्बूलेंस के जरिये बीकानेर के सुपर स्पेशलिटी सेन्टर में रैफर किया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि संक्रमित मरीज ने स्वयं फोन करके सूचना देने के बाद ही उसे एम्बूलेंस के जरिये बीकानेर लाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस का यह जवान 26 मई को दिल्ली में पॉजिटिव आ गया था, उनका एलएनजी अस्पताल में ईलाज चला, ठीक हुआ और 08 जून को छुट्टी देकर डिस्चार्ज कार्ड बना दिया गया तथा कहा गया कि घर जाकर क्वारेंटाइन हो जाएं। दिल्ली जैसे महानगर में क्वार्टर में रहने वाले इस पुलिस के जवान ने निर्णय लिया कि अपने घर श्रीडूंगरगढ़ जाकर क्वारेंटाइन हो जाए। अभी आवागमन के साधन भी उपलब्ध नहीं होने के कारण यह भी एक समस्या थी। अत: मोटर साइकिल से प्रस्थान किया। रात्रि को हरियाणा बॉर्डर पर रूके तथा आज सुबह वहां से प्रस्थान किया। उसका भाई राजूराम गोदारा नर्सिंग स्टाफ है उनसे बराबर बात भी हो रही थी।
जब वह आज रतनगढ़ तक पहुंचे तो उनके वाट्सअप पर दिल्ली एलएनजी अस्पताल से संदेश आया कि आपकी रिपोर्ट पुन: पॉजिटिव आ गई है। उसने तत्काल अपने भाई को फोन पर इसकी इत्तला दी। भाई ने पीबीएम अस्पताल में नॉडल अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र वर्मा को इसकी सूचना भेजी तथा श्रीडूंगरगढ़ पहुंचते ही वहां से 108 एम्बूलेंस सेवा से बीकानेर के लिए प्रस्थान कर दिया। नर्सिंग भाई की समझदारी एवं दिल्ली पुलिस के जवान की हिम्मत को दाद देनी चाहिए। ताकि उन्होंने उसको गांव में घर नहीं ले जाकर सीधा पीबीएम अस्पताल के लिए लेकर रवाना हो गए।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |