
पहले ही दिन वैक्सीनेशन की व्यवस्था पस्त, बुजुर्ग अस्पतालों में होते रहे परेशान






खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रदेशभर में कई जगह कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग और 45 साल से अधिक आयु के बीमार लोग वैक्सीनेशन तो नहीं करवा पाए। अलबत्ता, ये कई घंटे अस्पताल में इधर से उधर चक्कर काटकर परेशान होते रहे। दरअसल,जिस सॉफ्टवेयर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन होना था। उसमें रजिस्ट्रेशन तो हुआ लेकिन टीका लगाने के लिए सेशन शुरू नहीं हो पाया। बीकानेर के सेटेलाइट अस्पताल में 9 बजे से ही बड़ी संख्या में बुजुर्ग टीका लगवाने पहुंच गए। उन्हें बताया गया था कि रजिस्ट्रेशन के साथ ही उनका टीकाकरण हो जाएगा। ऐसे में वहां रजिस्ट्रेशन के बाद बोला गया कि टीकाकरण सोमवार को नहीं होगा। जब भी टीकाकरण होगा, तब एक एसएमएस उनके पास आ जाएगा। पीबीएम अस्पताल के जिरियेट्रिक सेंटर और डायबिटिक सेंटर पर भी नए रजिस्ट्रेशन ही हो सके। वैक्सीनेशन का काम शुरू नहीं हो सका। प्रभारी डॉ. नवल गुप्ता ने बताया कि कोविन सॉफ्टेवयर पर सिर्फ रजिस्ट्रेशन हो पा रहा है। जैसे ही सेशन शुरू होगा, वैसे ही संबंधित को टीका लगा दिया जाएगा।
नहीं माने गए ऑफ लाइन के मौखिक आदेश
आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता ने सेटेलाइट सहित अन्य अस्पतालों में ऑफ लाइन टीका लगाने के आदेश तो कर दिए। लेकिन इनकी पालना नहीं हो पाई। नर्सिंग कर्मियों का कहना है कि पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज लगानी होती है। इसके लिए सर्टीफिकेट ऑनलाइन टीकाकरण पर ही मिलता है। विलम्ब हुआ तो उसी तारीख से 28 दिन माने जाएंगे। ऐसे में टीका लगवाने वाले दिन और सर्टीफिकेट की तारीख में अंतर आने से दिक्कत होती है।
सबसे पहले लगवायेंगे टीका
60 साल के बनवारी लाल शर्मा का कहना है कि वो मौका मिलते ही टीका लगवाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया लेकिन टीकाकरण नहीं हो सका। सॉफ्टवेयर की परेशानी के कारण हम भटकते रहे।


