Gold Silver

ग्रामीणों के आग्रह पर किसान नेता जाखड़ गांव की गलियों को करवाया साफ, भारी बरसात के कारण हो गया था कीचड़ ही कीचड़


खुलासा न्यूज, बीकानेर। भारतीय किसान संघ के किसान नेता तोलाराम जाखड़ ने अपने गांव इंद्पालसर हीरावतान के ग्राम वासियों के आग्रह पर बरसात के कारण मुख्य गलियों पर इक_े हुए कीचड़ को साफ करवाया। इस दौरान समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे एवं सफाई अभियान में अपना योगदान दिया। ग्रामीण किशन लाल जाखड़, अजीत सिंह, राकेश जाखड़, मुनीराम जाखड़, तेजपाल सिंह, सुरजा राम जाखड़, राम प्रताप जाखड़, भागीरथ जाखड़, सरवन एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। इंदपालसर हिरावातान में ज्यादा बारिश की वजह से जो आवागमन में बाधा आ रही थी, अब समस्त रास्ते एकदम साफ-सुथरे कर दिए गए है। जिसकी वजह से पैदल एवं यातायात के साधनों को राहत मिलेगी।

Join Whatsapp 26