खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल की अभिशंसा पर 5.85 करोड़ रूपए स्वीकृत, होंग ये 25 कार्य

खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल की अभिशंसा पर 5.85 करोड़ रूपए स्वीकृत, होंग ये 25 कार्य

खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल की अभिशंसा पर 5.85 करोड़ रूपए स्वीकृत, होंग ये 25 कार्य

खुलासा न्यूज़, बीकानेर, 12 सितंबर। विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल की अभिशंसा पर मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत 5.85 करोड़ रुपए के 25 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। विधायक डॉ. मेघवाल ने बताया कि दो केएलडी गुलाम अली वाला में सीसी ब्लॉक सड़क निर्माण कार्य मुख्य डामर सड़क से राप्रावि शिक्षाकर्मी विद्यालय की ओर के लिए 20 लाख, दो केडब्लूएम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में खेल स्टेडियम में भ्रमण पथ और विस्तार कार्य के लिए 10 लाख, यहीं सीसी ब्लॉक सड़क निर्माण कार्य नानकराम भाटी के प्लॉट से सोमा बावरी के घर की ओर दो केडब्लूएम आबादी के लिए 10 लाख, यहीं डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क निर्माण कार्य पंचायत भवन के पास के लिए 10 लाख, 3 पीडब्लूएम में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 28 केवाईडी में दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष एवं प्रार्थना स्थल निर्माण के लिए 30 लाख, सीसी ब्लॉक सड़क निर्माण कार्य 10 बीडी जोहड़ से गुरुद्वारा होते हुए गुरनाम सिंह के घर की ओर के लिए 20 लाख, 14 बीडी राजकीय प्राथमिक विद्यालय एक बीएम में प्याऊ मय आरओ वाटर कूलर निर्माण कार्य के लिए 5 लाख, 20 बीडी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 20 लाख, 13 केवाईडी में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष और प्रार्थना स्थल निर्माण के लिए 30 लाख, ग्राम पंचायत 22 केवाईडडी की डामर सड़क से जोड़ने के लिए सीसी ब्लॉक निर्माण और अन्य कार्यों के लिए 10 लाख, उप स्वास्थ्य केंद्र 22 केवाईडी की छत बदलना, मरम्मत और अन्य कार्यों के लिए 10 लाख, यहीं सीसी ब्लॉक सड़क निर्माण कार्य सीसी रोड से राजकीय पीएमश्री उच्च माध्यमिक विद्यालय से अंबेडकर पार्क की ओर के लिए 20 लाख तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 13 केवाईडी के मुख्य द्वार से कक्षा कक्षा तक सीसी ब्लॉक निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि 25 केवाईडी में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 15 लाख, सार्वजनिक स्टेडियम में पार्क निर्माण 31 केवाईडी शहीद ओम प्रकाश बिश्नोई स्मारक के पास के लिए 15 लाख तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय 31 केवाईडी में दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण मय बरामदा निर्माण कार्य के लिए 15 लाख, 40 केवाईडी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण कार्य एक एएलएम के लिए 15 लाख, ग्राम पंचायत आनंदगढ़ में सीसी ब्लॉक सड़क निर्माण कार्य मुख्य सड़क से नायकों के मोहल्ले की ओर 39 केजेडी के लिए 20 लाख तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय 39 केजेडी में दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष एवं प्रार्थना स्थल निर्माण के लिए 30 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि 40 केवाईडी में एक लाख लीटर क्षमता के वाटर रिजर्व टैंक बीओपी पबनी निर्माण के लिए 10 लाख, पानी संग्रहण डिग्गी बीओपी साँचू में डिग्गी मरम्मत के लिए 20 लाख, बीओपी कोड़ेवाला में 1000 एलपीएच कैपेसिटी के आरओ प्लांट स्थापित करने के लिए 10 लाख, बीओपी साँचू में 1000 एलपीएच के आरओ प्लांट के लिए 10 लाख तथा बीओपी साँचू के गेस्ट हाउस के कंस्ट्रक्शन के लिए 25 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

डॉ. मेघवाल ने बताया कि दो केएलडी गुलामअलीवाला में डामर सडक निर्माण जीरो आरडी एमटीएम से बकड़ा दंतौर की ओर के लिए एक करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं। 34 केवाइडी डामर सडक निर्माण कार्य लिंक सड़क 30 केवीडी डामर सड़क से सिसाडा डामर सड़क जीरो से 1 किलोमीटर के लिए 30 लाख, 34 केवाईडी में डामर सडक निर्माण कार्य लिंक सड़क 34 केवाईडी डामर सड़क से एक एएलएम डामर सड़क जीरो से 700 मीटर तक के लिए 30 लाख तथा बल्लर रोड पर गोगामेड़ी से 6 केएलडी कर्मसिंह बावरी की ढाणी की ओर डामर सडक निर्माण कार्य के लिए 90 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |