महिला की मदद के बहाने युवक ने नकली एटीएम थामा कर रुपये किये पार

महिला की मदद के बहाने युवक ने नकली एटीएम थामा कर रुपये किये पार

महिला की मदद के बहाने युवक ने नकली एटीएम थामा कर रुपये किये पार
बीकानेर। एटीएम में रूपए निकालने गई एक महिला को मदद के बहाने एक युवक ने नकली एटीएम थमा दिया और असली एटीएम पार कर लिया। शातिर युवक ने कुछ देर बाद असली एटीएम से हजारों नगदी निकाल लिए। जब नगदी निकाले जाने के मैसेज पहुंचे तो एटीएम मालिक ने महिला को फोन कर जानकारी ली, उसने एटीएम देखा तो महिला के पास एटीएम नकली निकला। धोखाधड़ी का माजरा सामने आने पर युवक ने थानाधिकारी को लिखित परिवाद देते हुए मामला दर्ज कर उसके रूपए बरामद करवाने की मांग की है। गांव सत्तासर निवासी किशन पुत्र गजानंद सोनी ने पुलिस को बताया कि उसका खाता पंजाब नेशनल बैंक, घास मंडी श्रीडूंगरगढ़ में है। परिवादी ने 12 नवंबर को एटीएम अपनी मौसी को दिया। उसी दिन दोपहर 2 बजे उसकी मौसी घास मंडी स्थित एटीएम पहुंची तो उनके पीछे एक लडक़ा भी एटीएम में घुस गया। मौसी ने 5000 हजार रूपए निकाल लिए और जैसे ही एटीएम निकालने लगी तो लडक़े ने मदद करने के बहाने होशियारी से वो एटीएम अपने पास रख लिया और एक नकली एटीएम उनको थमा दिया। आरोपी ने महिला द्वारा रूपए निकालने के दौरान पिन नबंर भी देख लिए थे। कुछ देर बार परिवादी के एटीएम से दोपहर 2.17 बजे उसके एटीएम से 10 हजार रूपए व उसके बाद 2.19 बजे 6500 रूपए निकाल लिए। जिसका मैसेज आने पर उसने मौसी से पूछा तो उन्होंने बताया कि वे 5 हजार रूपए निकाल कर घर आ गई है। युवक मौके पर पहुंचा व मौसी के पास से एटीएम लेकर देखा तो कार्ड दूसरा व नकली पाया। तो उसे धोखाधड़ी होने का पूरा माजरा समझ में आया। परिवादी ने थानाधिकारी से मामला दर्ज करने की मांग करते हुए लिखित शिकायत दर्ज करवाई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |