
एक ओर कोरोना संक्रमित ने तोड़ा दम,अब तक 145






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमितों की संख्या के साथ मौत की संख्या में लगातार हो रहा इजाफा चिंता का विषय बना हुआ है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि इन्द्रा कॉलोनी निवासी 58 वर्षीय शिवकुमार को 18 सितम्बर को पीबीएम में भर्ती करवाया गया था। जिसकी देर रात 2.30 बजे मृत्यु हो गई। अब जिले में मरने वालों की संख्या 145 हो गई है। इससे पहले मंगलवार को भी चार संक्रमितों ने दम तोड़ दिया था।


