Gold Silver

पर्यटन दिवस के अवसर पर रोबिलों और लोक कलाकारों ने दिया अधिक से अधिक मतदान का संदेश

बीकानेर, । विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर बुधवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान लोक कलाकारों और रोबिलों ने अधिक से अधिक मतदान का संदेश भी दिया। पर्यटन विभाग के उपनिदेशक अनिल राठौड़ ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटन इकाइयों में पौधारोपण किया गया। वहीं देशी और विदेशी पर्यटकों का जूनागढ़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्वागत किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम और संगोष्ठियां भी आयोजित हुई। वहीं मशक वादक तथा कच्ची घोड़ी नृत्य के माध्यम से आमजन को मतदान के लिए प्रेरित भी किया। लोक कलाकारों के साथ विदेशी और विदेशी पर्यटक झूम उठे और राजस्थान की बहुरंगी संस्कृति का लुत्फ उठाया। इस दौरान पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, पर्यटन अधिकारी पवन शर्मा, सहायक पर्यटन अधिकारी योगेश राय, स्वीप प्रकोष्ठ के गोपाल जोशी, सुधीर मिश्रा, एएलएमटी हरिहर राजपुरोहित मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान देसी पर्यटकों ने ईवीएम वीवीपेट की कार्य प्रणाली भी जानी।

Join Whatsapp 26