Gold Silver

नगर स्थापना दिवस के अवसर पर गढ़ गणेश मंदिर से उड़ेगा चंदा, भव्य सांस्कृति कार्यक्रम 28 को

बीकानेर। नगर के 538 वें स्थापना दिवस जिला प्रशासन,बीकानेर विकास प्राधिकरण,राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर तथा श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि,27 अप्रैल, रविवार को शाम 5:30 बजे श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर के सामने स्थित गढ़ गणेश मंदिर परिसर में ‘चंदा महोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा जिसमें बीकानेर के सुप्रसिद्ध चंदा कलाकार ब्रजेश्वर व्यास, गणेश व्यास, अनिल बोड़ा, कृष्ण चंद्र पुरोहित, अभिषेक बोड़ा तथा मोहित पुरोहित द्वारा निर्मित ‘चंदा’ अतिथियों और सामान्य जन द्वारा उड़ाई जाएगा तथा बीकानेर शहर की खुशहाली की कामना की जाएगी।

सांस्कृतिक कार्यक्रम 28 को
28,अप्रेल ,सोमवार को सायं 7:30 बजे श्री लक्ष्मीनाथ जी पार्क में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । जिसमें स्थानीय एवं राजस्थान संगीत नाटक अकादमी,जोधपुर के आमंत्रित कलाकारों द्वारा भव्य प्रस्तुतियां दी जाएगी।

Join Whatsapp 26