Gold Silver

शनि जयंती के अवसर पंचामृत स्नान एवं तेज से अभिषेक किया

बीकानेर। दुर्गा कालोनी जयपुर रोड श्री शनि सिंगणापुर धाम में मंदिर पुजारी प्रेमप्रकाश भृगुवंशी के अनुसार श्री शनि जयंती के दिन सुबह 7 बजे शनि भगवान का पंचामृत स्नान एवं तेल से अभिषेक किया गया तत्पश्चात शनि भगवान की महाआरती की गई और छप्पन भोग लगाया गया इसके पश्चात पंडित श्री राजेश कुमार पुरोहित की टीम ने 9, कुंडी यज्ञ किया गया इस यज्ञ में प्रधान कुंड पर प्रेमप्रकाशखत्री, आनंदसिंह , वेदप्रकाश अग्रवाल सहित कुल 27 जोडो ने हवन किया हवन के पश्चात सामुहिक उपस्थित सभी भक्तजनो ने एक विशाल भंडारा ,लंगर प्रसाद ग्रहण किया गया लंगर व्यवस्था में नरेन्द्र खत्री, लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित, मनोज भाटिया , मनीष आदि का सहयोग रहा शाम को श्री नवदुर्गा अम्रत मंडली , खाजूवाला के द्बारा दुर्गा अमृतवाणी का पाठ किया गया

 

Join Whatsapp 26