[t4b-ticker]

शनि जन्मोत्सव के अवसर पर पवनपुरी स्थित शनिमंदिर में आयोजित होंगे कार्यक्रम व भव्य जागरण

बीकानेर। शनि जन्मोत्सव के अवसर पर शुक्रवार को पवनपुरी स्थित शनि मंदिर में अनेक कार्यक्रमो के साथ साथ भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा। मन्दिर के पुजारी कैलाश भार्गव, किशन भार्गव ने बताया कि इस बार शनि जन्मोत्सव के अवसर पर प्रात: गणेश पूजन किया जाएगा एवम तेल से अभिषेक किया जाएगा एवम दोपहर में भण्डारे व शाम को छप्पनभोग व महाआरती व महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
मन्दिर के कार्यकर्ता आदेश भार्गव ने बताया कि रात्रि में भव्य जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमे दिल्ली से मनोज रिया एंड पार्टी द्वारा अनेक झांकिया निकाली जाएगी व स्थानीय कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी।

Join Whatsapp