सेवा निवृत्ति के अवसर पर राव दम्पति ने लिया देहदान का संकल्प

सेवा निवृत्ति के अवसर पर राव दम्पति ने लिया देहदान का संकल्प

बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी द्वारा सर्व समाज में चलाई जा रही देहदान के प्रति जागरूकता के तहत शुक्रवार को यूपीएचसी नम्बर 3 में एएनएम पद पर कार्यरत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता मुन्नी देवी ने अपनी 34 वर्ष की राजकीय सेवा पूर्ण कर सेवा निवृति के अवसर पर देहदान का संकल्प लिया, इसी के साथ इनके पति पूर्व कार्मिक राजस्थान पुलिस तथा आईएनसी सदस्य व नेशनल जनरल सैक्रेट्री ऑल इंडिया कांग्रेस वर्कर्स कमेटी डॉ. हनुमानराम राव निवासी एमडीवी कॉलोनी एफ ब्लॉक ने भी मरणोपरांत अपनी देहदान का संकल्प लिया ।
उल्लेखनीय है कि यूपीएचसी में आयोजित सेवा निवृति कार्यक्रम के पश्चात मुन्नि देवी एवं उनके पति अपने घर नहीं जाकर सीधे मेडिकल कॉलेज पहूंचे वहां प्राचार्य कक्ष में डॉक्टर गुंंजन सोनी ने उनका स्वागत किया, एनाटॉमी विभाग की सह आचार्य डॉ. गरीमा खत्री एवं नोडल ऑफिसर डॉ. जसकरण द्वारा राव दम्पति के संकल्प पत्र जांच कर उन्हें देहदान कार्ड सौंपा।
राव दम्पति ने बताया कि देहदान के संकल्प हेतु मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी, यूपीएचसी नम्बर 3 के चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. गौरव शर्मा तथा समाचार पत्रों में प्रकाशित देहदान संकल्प से जुड़ी खबरे प्रेरणा स्त्रोत रही।
राव दम्पति द्वारा भरे गये देहदान संकल्प पत्र भरने के दौरान यूपीएचसी नम्बर 3 के कार्मिक निर्मल व्यास, मुरली जोशी व सुभाष वर्मा साक्षी रहे। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सोनी ने राव दम्पति का आभार जताया ओर कहा कि आपके इस निर्णय से समाज को कुशल चिकित्सक उपलब्ध होगें साथ ही अन्य व्यक्ति जो देहदान देना चाहते है वो भी प्रेरित होगें।
इस दौरान डॉ. अजय श्रीवास्तव, डॉ. जितेन्द्र आचार्य, डॉ. संजीव बुरी, डॉक्टर रजनीश विजय बराड, डॉक्टर रामनिवास, निजी सचिव विनय गोस्वामी, रवि अग्रवाल, विनय थानवी तथा नरेन्द्र चावरिया आदि उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |