पुष्करणा सावे के अवसर पर शहर में इन इलाको में रहेगी नो-एट्री जोन, भारी भरकम पुलिस जाब्त तैनात - Khulasa Online पुष्करणा सावे के अवसर पर शहर में इन इलाको में रहेगी नो-एट्री जोन, भारी भरकम पुलिस जाब्त तैनात - Khulasa Online

पुष्करणा सावे के अवसर पर शहर में इन इलाको में रहेगी नो-एट्री जोन, भारी भरकम पुलिस जाब्त तैनात

बीकानेर । पुष्करणा सावे को लेकर अगले दो दिन तक पूरे शहर में चहल-पहल रहेगी। सार्व के दौरान महिलाओं, बालिकाओं समेत पूरे शहर की सुरक्षा के लिए पुलिस ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है। दो दिन तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। मोबाइल गश्त, चेतक, को बाइक, महिला पेट्रोलिंग यूनिट आदि कि गश्त पर रहेगी। विशेष सुरक्षा एवं पनी यातायात व्यवस्था के प्रभारी नय- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (आईपीएस) अमित बुड़ानिया होंगे। इनके सहयोगी के रूप में सदर और सिटी सीओ रहेंगे। दो दिन के लिए सुरक्षा में करीब 10 सीआई, 17 एसआई के अलावा 224 एएसआई, हेडकांस्टेबल व कांस्टेबलों को तैनात किया गया है।
20 जगह लगाई फिक्स पिकेट शहर में गोकुल सर्किल, नत्थूसर गेट के बाहर, नत्थूसर गेट के अंदर श्रुति पान भंडार के पास,फूफड़ा का पाटा बारह गुवाड़, बारह गुवाड़ चौक, सदाफते, रताणी व्यासों का चौक, हथों का चौक, सोनगिरी कुआं दाऊजी मंदिर के पास, बिन्नाणी चौक, लखोटिया चौक, दम्माणी चौक, साले की होली, गोपीनाथ भवन के पास, विवेक बाल स्कूल के पास, आचार्यों का चौक, मोहता चौक, बड़ा बाजार, बीकानेर रेलवे स्टेशन, केन्द्रीय बस स्टैंड पर स्थाई फिक्स तैनात रहेगी। यहां एएसआई अथवा हेडकांस्टेबल स्तर के अधिकारियों के साथ कांस्टेबल तैनात रहेंगे,जिसमें से एक कांस्टेबल यातायात शाखा का होगा। पैदल गश्ती दल महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षार्थ शुक्रवार को महिला गश्ती दल विशेष रूप से सुबह दस बजे से रात 12 बजे तक गश्त करेंगी। इसके लिए पुलिस लाइन से चार महिला कांस्टेबलों को लगाया गया है। यह महिला कांस्टेबल नत्थूसर गेट से रत्ताणी व्यासों का चौक तक, रत्ताणी व्यासों के चौक से प्रियदर्शनी साड़ी सेंटर मोहता अस्पताल तक, हर्षो चौक से दम्माणियों के चौक तक, मोहतों के चौक से आचार्यों का चौक तक पैदल गश्त करेंगी।मोटर साइकिल फ्लाइंग दल भी शहर के अंदरुनी क्षेत्र में गश्त करता रहेगा। इसके अलावा 15 कांस्टेबलों का अतिरिक्त जाप्ता रिजर्व रहेगा, जिसे जरूरत पडऩे पर तैनात किया जा सकेगा।
यह रहेगा नो-एंट्री जोन
शहर के अंदरूनी क्षेत्र में यातायात को सुगम बनाने के लिए अस्थायी नो-एंट्री जोन बनाया गया है। नत्थूसर गेट श्रुति पान भंडार के पास, नथूसर गेट के अंदर से लेकर विष्णु व्यास की दुकान के पास, तेलीवाड़ा चौक तक के क्षेत्र के नो एंट्री जोन घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में दुपहिया वाहन के अलावा किसी भी तरह के वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26