राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती के अवसर पर राज्य में उत्पादित खादी वस्त्रों पर 50 प्रतिशत विशेष छूट देने के प्रस्ताव को स्वीकृति

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती के अवसर पर राज्य में उत्पादित खादी वस्त्रों पर 50 प्रतिशत विशेष छूट देने के प्रस्ताव को स्वीकृति

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती के अवसर पर राज्य में उत्पादित खादी वस्त्रों पर 50 प्रतिशत विशेष छूट देने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। यह छूट 2 अक्टूबर 2023 से 30 जनवरी 2024 तक लागू रहेगी। गौरतलब है कि गहलोत ने 2023-24 के बजट में महात्मा गांधी की जयन्ती के उपलक्ष्य में खादी पर 50 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की थी। इस बजट घोषणा की अनुपालना में यह स्वीकृति दी गई है। खादी वस्त्रों पर 50 प्रतिशत छूट से प्रदेश में खादी का उपयोग बढऩे के साथ-साथ खादी संस्थाओं को प्रोत्साहन भी मिलेगा। 35 करोड़ रुपए की लागत से सीकर में होगा सडक़ों का सुदृढ़ीकरण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीकर जिले के नीमकाथाना एवं श्रीमाधोपुर क्षेत्र में थोई वाया भूदोली सडक़ के 27 कि.मी. की लम्बाई में सुदृढ़ीकरण एवं सडक़ चौड़ी करने के कार्यों के लिए 35.43 करोड़ रुपए व्यय करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। गौरतलब है कि गहलोत ने पूर्व बजट में प्रत्येक जिले के 3 प्रमुख सडक़ मार्गों के कुल 99 मेजर रिपेयर कार्यों को कराए जाने की घोषणा की थी, जिनके लिए 3133.76 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। इन बजट घोषणा की अनुपालना में यह स्वीकृति दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |