Gold Silver

हनुमान जन्मोत्सव पर आज मुक्ता प्रसाद सेक्टर 6 में होगा भव्य जागरण का आयोजन

हनुमान जन्मोत्सव पर आज मुक्ता प्रसाद सेक्टर 6 में होगा भव्य जागरण का आयोजन

खुलासा न्यूज़। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर 23 अप्रेल को संकटमोचन हनुमान मंदिर मुक्ता प्रसाद नगर सेक्टर छः भंडारा व जागरण का आयोजन किया जाएगा। मंदिर समिति अध्यक्ष भीम सिंह सोलंकी ने बताया कि तेरहवें बर्ष भंडारा व जागरण का आयोजन किया जा रहा है। भंडारा सायं 7बजे से व जागरण रात्रि 8बजे से प्रारम्भ होगा।जागरण श्याम मोदी एवं पार्टी केसुप्रसिद्ध गायक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। पंजाब गंगानगर महादेव आर्ट गुपके नामचीन कलाकारो द्वारा शानदार झांकियां प्रस्तुत की जायेगी।इस अवसर पर श्री हनुमानजी की आदमकद प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया जायेगा। मंदिर परिसर में विशेष सजावट की जायेगी। श्री सोलंकी ने बताया कि हजारों की संख्या में मुक्ता प्रसाद, रामपुरा बस्ती, बंगला नगर, सर्वोदय बस्ती व राजीव नगर के भक्त गण हनुमान चालीसा पाठ करेंगे व मनोकामना पूर्ति हेतु अरदास करेंगे। दर्शन उपरांत भंडारा प्रसाद व भक्ति गीत व झांकियों का आनंद लेंगे। इस अवसर पर मंदिर समिति सदस्य, रामभक्त मंडल सदस्य व आमजन व्यवस्था में योगदान देंगे।

Join Whatsapp 26