[t4b-ticker]

पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सख्त नाकाबंदी कर बाइकों को किया जब्त

पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सख्त नाकाबंदी कर बाइकों को किया जब्त
बीकानेर। नापासर थाना पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 11 और भारत माला मार्ग पर विशेष नाकाबंदी अभियान चलाया। थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के तहत हेलमेट, सीटबेल्ट, काली फिल्म और नशे में वाहन चलाने वालों की कड़ी जांच की गई। इस दौरान दो मोटरसाइकिलें मौके पर सीज की गईं।
अभियान के दौरान भारतमाला मार्ग पर नो पार्किंग जोन में अवैध रूप से खड़े ट्रकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की गई। पुलिस ने कई ट्रकों के चालान काटे, क्योंकि लंबे समय से नो पार्किंग में खड़े ये ट्रक हादसों का कारण बन रहे थे। पुलिस ने वाहन चालकों को निर्धारित गति सीमा और यातायात नियमों का पालन करने की जानकारी भी दी।
राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट और काली फिल्म लगे वाहनों की विशेष जांच की गई। पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहन चालकों पर कार्रवाई की।
थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने वाहन चालकों को संबोधित करते हुए कहा कि नशे में वाहन चलाना स्वयं और दूसरों के जीवन को खतरे में डालना है। उन्होंने चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व की बात कही और मौके पर मौजूद लोगों को नशा करके वाहन नहीं चलाने की शपथ दिलाई।सुथार ने यह भी कहा कि सडक़ पर जिम्मेदारी से वाहन चलाना केवल एक नियम नहीं, बल्कि परिवार और समाज के प्रति हमारा कर्तव्य भी है। उन्होंने सभी चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।

Join Whatsapp