Gold Silver

बीकानेर/ एसपी के निर्देश पर चार थानों की पुलिस ने 25 को किया गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  योगेश यादव पुलिस अधीक्षक बीकानेर के आदेशानुसार अमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर के निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात करने वाले व आमजन को बाधा भय उत्पन्न करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जाकर कुल 25 जनों को गिरफ्तार किया गया है। वृत्ताधिकारी पवन भदौरिया वृत्त सदर जिला बीकानेर द्वारा वृत्त सदर के संयुक्त अभियान के दौरान थानाधिकारी पुलिस थाना सदर, जेएनवीसी, बीछवाल, गंगाशहर थाना मय टीम द्वारा अभियान के अंतर्गत 25 जनों को गिरफ्तार किया गया।

25 को किया गिरफ्तार

रामानन्द केवट, शिव कुमार केवट, निवासी पुरानी गिन्नाणी माताजी मन्दिर के पासबीकानेर पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर। 3. रुगाराम उर्फ रुपाराम पुत्र हुक्माराम जाति नायक निवासी कल्याणसर बीकानेर पुलिस थाना नापासर जिला बीकानेर। 4. गुरमीत पुत्र जैमल सिंह जाति सिख निवासी लालगढ गुरुद्वारा के पास बीकानेर। 5. रमेश वर्मन पुत्र पतमा वर्मन उम्र 35 साल निवासी पश्चिम बंगाल 6. राजूराम पुत्र सोहनलाल गोदारा उम्र 21 साल निवासी मौलानिया 7. सलीम गौरी पुत्र अल्लाबक्स गौरी उम्र 35 साल निवासी फडबाजार बीकानेर 8. गोविन्दा पुत्र भक्तेश्वर जाति हिन्दु उम्र 32 साल निवासी बीकाजी फैक्ट्री के पास बीकानेर 9. नारायण पुत्र किसनलाल कुम्हार उम्र 27 साल निवासी हुसगसर बीकानेर 10. नेमीचन्द पुत्र ईश्वराराम सुथार उम्र 26 साल निवासी हुसगसर बीकानेर 11. बापा वर्मन पुत्र ईश्वल वर्मन उम्र 22 साल निवासी कुचबिहार पश्चिम बंगाल 12. मोहन पुत्र उमेश महतो उम्र 35 साल निवासी बरवा खगडिया बिहार 13. सीताराम पुत्र भीवाराम जाति यादव उम्र 38 साल निवासी बसाव नवलगढ़ सीकर 14.राजेश पुत्र बंशीलाल निवासी नोखा रोड पंप के पास बीकानेर 15. सुशील पुत्र माणकलाल निवासी नोखा रोड पंप के पास पीएस नयाशहर बीकानेर 16. राजू पुत्र दुलाराम निवासी नोखा रोड पंप के पास पीएस नयाशहर बीकोनर 17. दीपक पुत्र भीखाराम जाति नाई उम्र 21 निवासी उदासर बीकानेर 18. कैलाश पुत्र आशाराम जाति मेघवाल उम्र 21 साल निवासी उदासर, बीकानेर 19. मनोज कुमार पुत्र ओमप्रकाश मेघवाल 22 साल निवासी पेमासर बीकानेर 20.अनिल पुत्र पुरखाराम जाति मेघवाल उम्र 21 साल निवासी उदासर बीकानेर 21. परसाराम पुत्र रामजी जाति वाल्मिकी उम्र 40 साल निवासी अबेडकर कॉलोनी बीकानेर 22. अश्विनी बीकानेर 23. जितेन्द्र 24. युसुफ पुत्र कायम उम्र 50 साल निवासी लुहार कॉलोनी गंगाशहर 25. नासिर पुत्र कालूजी जाति मुसलमान उम्र 38 साल निवासी लुहार कॉलोनी गंगाशहर बीकानेर) को गिरफ्तार किया जाकर पाबन्द करवाया गया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना व शराब पीकर उत्पात करने वाले एवं आमजन को बाधा भय उत्पन्न करने वाले लोगों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जाकर लगातार अधिक से अधिक कार्यवाही की जा रही है, जो निरन्तर जारी रखी जायेगी।

Join Whatsapp 26