
बीकानेर/ आइजी के निर्देश पर युवक को दबोचा, कैंपर जब्त






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा पुलिस ने धारदार हथियार के साथ घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया है। आईजी के निर्देशों पर थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ के नेतृत्व मेंं नाकाबंदी की। इस दौरान एक कैंपर गाड़ी को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान गाड़ी में चाकल राजकुमार दिलाईया के पास से एक लोहे का धारदार छुरा और लोहे की धारदार बर्छी मिले। जिसको पुलिस ने जब्त कर आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


