
बीकानेर आईजी के निर्देश पर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, तीन युवकों को लिया हिरासत में, एक मौके से हुआ फरार




खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर आईजी ओमप्रकाश के निर्देश पर पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। रावला पुलिस ने 4 युवकों से 10 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। साथ ही तीन युवकों को हिरासत में लिया है । इस दौरान एक युवक को मौके से फरार हो गया। आरोपी युवक आयुष कौशिक विजयनगर व साहिल 9पीएसडी व रवि रावला मंडी का निवासी है। चौथा आरोपी सतपाल जाट निवासी 14 बीजीडी विजयनगर मौके से फरार हो गया। इस दौरान पुलिस ने एक गाड़ी को भी जब्त की है।




