Gold Silver

एसओजी के इनपुट पर बीकानेर पुलिस ने अवैध डोड पोस्त सहित दो जनों पकड़ा

एसओजी के इनपुट पर बीकानेर पुलिस ने अवैध डोड पोस्त सहित दो जनों पकड़ा
बीकानरे। बीकानेर पुलिस को एसओजी के इनपुट पर अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। जिले के छतरगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस की अवैध डोडा पोस्त के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, श्रीगंगानगर एसओजी के इनपुट पर छतरगढ़ थाना पुलिस की बरजू फांटा के पास लाखुसर में कार्रवाई, 60 किलो डोडा पोस्त के साथ 2 जनों को किया गिरफ्तार, अवैध डोडा पोस्त के परिवहन में काम ली जा रही एक बोलेरो गाड़ी भी की गई जब्त, लाखूसर निवासी संपत नाथ व प्रेम नाथ को किया गिरफ्तार, छतरगढ़ थाना में एक्ट में 4 जनों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज, बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान व एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में कार्यवाही, खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला के सुपरविजन में छतरगढ़ भजनलाल लावा व खाजूवाला थाना के सब इंस्पेक्टर सुरेश भादू ने की डोडा पोस्त जब्ती की कार्रवाई। इस कार्रवाई का नेतृत्व बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश पासवान और एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में किया गया। खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला के सुपरविजन में छतरगढ़ थाना प्रभारी भजनलाल लावा और खाजूवाला थाना के सब-इंस्पेक्टर सुरेश भादू ने टीम के साथ मिलकर यह कार्रवाई सफलतापूर्वक अंजाम दी। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।
Join Whatsapp 26