Gold Silver

चौथे दिन भी कोरोना के रिकार्ड तोड़ मरीज आए इन इलाकों से

खुलासा न्यूज बीकानेर।  शहर में कोरोना के रिकार्ड तोड़ पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे है। पिछले चार दिन से 300 के पार मरीज रिपोर्ट हो रहे है। शनिवार को एक बार फिर 300 मरीज सामने आए है।उरमूल डेयरी, करणीसिंह स्टेडियम के पीछे, अंतोदय नगर, तिलक नगर से 4, नोखा रोड़, करणी माता मंदिर गंगाशहर, भीनासर नाले के पास, हरिराम मंदिर के पास, बोथरा चौक गंगाशहर से 3 , पुरानी लाईन गंगाशहर से 3, चौधरी कॉलोनी से 2, रांगड़ी चौक 3 , पारीक चौक से 2 , श्रीरामसर, चौपड़ा बाड़ी से 3 , बाबू चौक, एसबीआई बैक गंगाशहर, अस्पताल गंगाशहर, पवनपुरी, मुक्ताप्रसाद, बांठिया चौक, नत्थुसर बास, सारण पेट्रोल पम्प के पास, वैद्य मघाराम कॉलोनी से 4 , रंगा कॉलोनी, बंगला नगर से 2 , पाबूबारी के अंदर, भट्टडों का चौक से 3, नत्थुसर गेट से 3, रामपुरा लालगढ़, रानी बाजार, नाल छोटी पंजाबी मौहल्ला, करणी नगर, रामदेव कॉलोनी गंगाशहर, जस्सूसर गेट के बारह से 4 , हनुमान हत्था से 4, मुक्ताप्रसाद से 4 , अंतोदय नगर से 2, मेलर्बोन स्कूल के पास से 2, कोयल गली, कुचलीपुरा, पुष्करणा स्टेडियम के पीछे, सर्वोदय बस्ती, बंगलानगर से 2, पंवारसर कुंआ रोशनघर, बड़ा बाजार, फड़बाजार से 2 , तिरुपति आपर्टमेंट, जनता व्याऊ से 3, पारीक चौक से 8, विश्वकर्म गेट से 2, ईदगाह बारी से 3, रामपुरा गली 3, ब्रह्मपुरी चौक से 3, मुरलीधर व्यास कॉलोनी से 24, सोनी सिंघी चौक, बिन्नाणी चौक, रत्ताणी व्यासों का चौक,जेएनवी कॉलोनी 2 , दम्माणी चौक, तुलसी सर्किल से 3, गोपेश्वर बस्ती, उस्ताबारी, चुंगी चौकी, नापासर से 2, साले की होली, मावतों का मौहल्ला, आचार्य की घाटी, नत्थुसर बास से 4, सोनगिरी कुंआ, पूगल रोड़, गली नंबर 18 रामपुरा, सुरसागर के पास, सुभाष पुरा, डागा चौक, रथखाना से 2 करमीसर, लालीबाई बगेची, लालणी व्यासों का चौक, नथानियों की सराय से 4, विश्वकर्मी कॉलोनी, शिवबाड़ी, जवाहर नगर से 2, हर्षों का चौक, कल्ला पेट्रोल पम्प के पास, गिन्नाणी,वैदों का चौक से 4, छिपों का मौहल्ला, रानी बाजार, सुर्दशन नगर, इंदिरा कॉलोनी, पीएस सदर, पुरानी गिन्नाणी, सार्दुलगंज, रानीसर बास, पीएस महिला थाना, अलख सागर, आर्दश कॉलोनी, चौतिना कुंआ, कीर्ति स्तम्भ, भुट्टों का चौक, खाजूवाला, सोफिया स्कूल के पीछे, आसनियों का चौक, कोचरों का चौक, रेलवे आउटर, अंबेडकर कॉलोनी, बीएसएफ कैम्पस, धोबी तलाई, फड़बाजार, करणीनगर, कोरियों का मौहल्ला, गोगागेट, छत्तरगढ़, वल्लभ गार्डन, सुराणों का मौहल्ला, समता नगर, नोखा, जेलवेल से 2, गंगाशहर से 3, कैलाश पुरी से 4, लक्ष्मीनगर, पलाना, लक्ष्मी विहार, इंदिरा कॉलोनी, भीनासर, सुर्दुशन नगर से 3, छबीली घाटी, लखोटियों का चौक, मावा पट्टी, मरोठी सेठियां, बागड़ृी मौहल्ला, ढ्ढढों का चौक, केईएम रोड़, बैक ऑफ बडौदा खाजूवाला, शिव कॉलोनी, मौहल्ला पंजाबगिरान, जोशी वाड़ा, फड़बाजार क्षेत्रों से मरीज सामने आए है।

Join Whatsapp 26