चिकित्सालय में मरीज की मौत पर डॉ. ने नर्सिगकर्मियों पर लगाया लापरवाही का आरोप

चिकित्सालय में मरीज की मौत पर डॉ. ने नर्सिगकर्मियों पर लगाया लापरवाही का आरोप

बीकानेर। टी बी चिकित्सालय में एक मरीज की मौत पर डॉ राजेन्द्र सौगात द्वारा नर्सिगकर्मियों की लापरवाही के बयान को लेकर नर्सिंगकर्मी एसोसिएशन की ओर से अस्पताल परिसर में धरना देकर विरोध जताया गया तथा चिकित्सक द्वारा माफी नहीं माने जाने तक आन्दोलन की चेतावनी दी है। प्रदर्शनकारी नर्सिंगकर्मियों का आरोप है कि डॉ सौगात की ओर से अपनी गलती को छिपाने के लिये नर्सिंगकर्मियों पर अनर्गल बयानबाजी करना अशोभनीय है। प्रदर्शनकारी नर्सिंगकर्मियों ने बताया कि मरीज को चिकित्सक की आवश्यकता थी। जबकि डॉ सौगात रेजिडेन्ट चिकित्सक की गलती को छिपाने के लिये नर्सिंगकर्मियों की गलती निकालकर मरीज की मौत का कारण नर्सिंगकर्मियों को बता रहे है। जो गलत है। इस बयान को लेकर जब तक डॉ सौगात माफी नहीं मांगेगे तब तक आन्दोलन समाप्त नहीं होगा। जरूरत पड़ी तो प्रदेशव्यापी उग्र आन्दोलन भी किया जाएगा। गौरतलब रहे कि टी बी अस्पताल में खून की कमी के चलते एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस समय न तो रेजिडेन्ट और न ही अन्य चिकित्सक मौजूद थे। जिस का सारा आरोप डॉ राजेन्द्र सौगात की ओर से नर्सिगकर्मियों पर डालकर लापरवाही को मरीज की मौत का कारण बताया। जिससे नर्सिगकर्मी भडक़ गये और धरना प्रदर्शन कर रोष जताया। बाद में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी की समझाइश पर आन्दोलनकारी माने और कामकाज वापस शुरू किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |