विवाहिता की मौत पर भाई ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या करने का मामला करवाया दर्ज

विवाहिता की मौत पर भाई ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या करने का मामला करवाया दर्ज

विवाहिता की मौत पर भाई ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या करने का मामला करवाया दर्ज
बीकानेर। पुलिस थाना पांचू में भगानाराम पुत्र मानाराम जाट निवासी धूधवालों की ढाणी, तहसील अलाय जिला नागौर ने मुकदमा दर्ज करवाकर बताया कि मेरी बहन नेनी उम्र 40 वर्ष की शादी आज से करीब 20-22 वर्ष पहले रामधन पुत्र भंवराराम जाट निवासी स्वरूपसर तहसील नोखा जिला बीकानेर के साथ हिन्दु रिति रिवाज के अनुसार संपन्न हुई थी। शादी के समय पीहर वालो ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज व स्त्रीधन दिया। शादी के समय से ही उसका पति रामधन, ससुर भवराराम, दहेज के लिये तंग व परेशान करते मारपीट करते और भूखी रखते। मेरी बहन को उसका पति व ससुर लबे समय से दहेज के लिये तंग व परेशान करते रहे। व कई बार हमने जाकर हमारी बहन के ससुराल वालों को समझाया इसके बावजूद भी ये लोग नहीं माने। 11 जुलाई को हमें
जानकारी मिली कि मेरी बहन नेनी को उसके पति व ससुर ने दहेज के लिये हत्या कर के टांके में डाल दी। मैं व मेरे परिवार वाले मेरी बहन के ससुराल गये तो मेरी बहन को टांके के उपर लिटा कर रखी हुई थीं। टांके में पानी कम दिखाई दिया जिस पर हमनें वहां उपस्थित एएसआई अमर सिंह को बताया कि टांके में पानी कम हैं। इस मे डूब कर मरना सभव नहीं है। एएसआई अमर सिंह ने पानी चैक किया तो करीबन टांके में पानी चार फीट था। तथा पास में बर्तन लोटा रखा था व पहनी हुई चप्पल पास में रखी हुई थी। व सभी

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |