
रक्षाबंधन के दिन चार बहनों के भाई की चिता जली, परिवार में कोहराम मचा






बीकानेर. एक ओर जहां रक्षाबंधन के त्योहार की खुशियां नजर आ रही है वहीं दूसरी ओर चार बहनों के भाई की चिता जल उठी है। गांव धीरदेसर चोटियान के बुजुर्ग भंवरसिंह भाटी के घर कोहराम मचा है और पूरे गांव में मातम पसरा है। भंवरसिंह के युवा पुत्र सोहनसिंह की हादसे में बुधवार को मौत हो गई और सोहन के चार अन्य भाई व चार बहनें सदमें में है। पूर्णसिंह पुत्र भंवरसिंह भाटी निवासी धीरदेसर चोटियान ने मर्ग दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि मेरा छोटा भाई 30 वर्षीय सोहनसिंह बुधवार सुबह 9 बजे खेत से घर आ रहा था। गांव में घुसते ही ऊंट बिदक गया। जिससे गाड़े के ऊपर से सोहनसिंह पत्नी व बच्चों सहित ऊंट से गिर गए। सोहनसिंह गिरते ही बेहोश हो गया और पीबीएम अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।


