
रविवार सुबह सुबह ही बडा हादसा पिकअप पलटने 15 जने घायल, मची अफरा तफरी



बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में रविवार सुबह सुबह एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। बीदासर रोड पर गांव बाना के पास सवारियों से लदी एक पिकअप गाड़ी पलटने से कई लोगो के घायल होने के समाचार है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार बड़ी संख्या में लोग पिकअप के डाले में सवार थे और घायलों को श्रीडूंगरगढ़ हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। एक साथ बड़ी संख्या में घायल पहुंचने पर हॉस्पिटल में भी अफरातफरी का माहौल हो गया है। बताया जा रहा है कि बाना की ओर से यह पिकअप किसी पारिवारिक कार्यक्रम में जा रही थी। बाना की ओर आकर मुख्य सड़क पर चढ़ते समय आगे का टायर फट गया और पिकअप पलट गई। पिकअप में 30 से ज्यादा लोग सवार बताए जा रहे है और 15 से अधिक घायल हुए है।

