[t4b-ticker]

रविवार को शहर के गांधी कॉलोनी, कोयला गली सहित इन इलाकों में इतने घंटों तक बिजली बंद रहेगी

रविवार को शहर के गांधी कॉलोनी, कोयला गली सहित इन इलाकों में इतने घंटों तक बिजली बंद रहेगी
बीकानेर। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड द्वारा 220 केवी सागर जीएसएस के रख रखाव व पेड़ों की छंटाई के कारण शहर में प्रात: 6 बजे से 8 बजे तक बिजली बंद रहेगी जिसमें जिसमें डी2,3,4,5,7 व 8 में कब्रस्तिान, हरिजन बस्ति, रतन ब्रेड, हीरो होण्डा शो रूम, छीपों का मौहल्ला, भगवानपुरा, पीपल गट्टा, कयान नगर, सिने मैजिक के पास, रोड न 7. भैरूजी मन्दिर, जसनाथ चौक, पुनियां चौक, हनुमान मन्दिर के पास, एस.बी. आई बैंक, खतुरिया भवन, खंजाची भवन, चौपड़ा कटला, राजगढ आफिस, आई हॉस्पिटल, फोर्टिस अस्पताल, रिलायंस फेश, वाटर वक्र्स, पीबीएम अस्पताल, एस.पी.मेडिकल कॉलेज, आंखो का अस्पताल, बच्चो का अस्पताल, माहेश्वरी धर्मशाला, वाटर टेंक, हार्ट रिसर्च सेन्टर, अंबेडकर सर्किल, एक्स-रे गली, मारवाड़ अस्पताल का क्षेत्र, डीआरएम आफिस, मार्डन मार्केट, रेल्वे क्वार्टर, हनी आईस कीम, ट्रेफिक थाना, स्टोर (अस्पताल जीएसएस के सामने). डायलसिस सेन्टर, सुपर स्पेशयलिटि सेन्टर, वीरा सेवा सदन, आंखो का अस्पताल, दूपलेक्स कॉलोनी, पटेल नगर, पंचसती सर्किल, आर्दश कॉलोनी, सादुलगंज, पवनपुरी, सैक्टर 1 से 4. गांधी कॉलोनी, नागणेची मार्केट एवं स्कीम, गढ़ कॉलोनी, महिला थाना, मरूधर कॉलोनी, सुदर्शना नगर, गांधी कॉलोनी, वल्लभ गार्डन, सुदर्शना नगर, साई बाबा मन्दिर, सुदर्शना नगर, करनी नगर सैक्टर 6-7, भैरूजी मन्दिर, भैरूजी गली, कोयला गली, अलख सागर कुआ, माल गोदाम रोड, बोथरा कॉपलेक्स, मार्डन मार्केट, केईम रोड, बी सेठिया गली, गणपति प्लाजा, खंजाची मार्केट, केईम रोड, हनुमान मन्दिर, हेड पोस्ट ऑफिस, ओल्ड बस स्टेण्ड, चौतिना कुआं, चौतिना मौहल्ला, कुंज गेट, संतोषी माता मन्दिर, पब्लिक पार्क, रतन बिहारी पार्क, कोट गेट, जुनागढ फोर्ट, रथखाना कॉलोनी, राजविलास होटल, मंजू कॉलोनी, डी.आर.डी.ए.. कलैक्ट्रेट, कचहरी, धोबी धोरा, एस.बी.आई. बैंक, पब्लिक पार्क एरिया, तुलसी सर्किल, एक्सईएन ऑफिस, राजविलास कॉलोनी, कोठी नंबर 8, सर्किट हाउस, मेघवालों का मोहोल्ला, नैनों का बास, बीएसएनएल टॉवर, रिडमलसर गांव, एमएन कॉलेज, गणेशम रिजॉर्ट, रिद्धि सिद्धि रिजॉर्ट, टोल नाका के पास, गंगा रिजॉर्ट, जोधपुर बाईपास, कृषि, नापासर चौराहा के पास, रिद्धि सिद्धि रिजॉर्ट के पास, गैस गोदाम हिमतसर रोड, आजाद नगर, स्वर्णजयंती, गोविंद विहार, डी-मार्ट, संजोग नगर, हल्दीराम प्याऊ, डिस्पेंसरी रोड, स्वर्णजयंती एक्सटेंशन, स्वर्णजयंती फ्लैट्स, राइजिंग स्टार स्कूल के पास, रोमेक्स कॉलोनी, अशोक नगर ई और एफ-ब्लॉक, गणपति विहार कॉलोनी, चंदेरा विहार कॉलोनी, विनायक एन्क्लेव, शौकत उस्मानी नगर, विराट नगर, गुरुनानक नगर, जनता धर्म कांटा के पास का क्षेत्र।
बीकेईएसएल द्वारा फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छटांई आदि के दौरान निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
रविवार23 नवम्बर 2025प्रात: 09:30 बजे से 11:30 बजे तक
डी 6/9तिरूपती अर्पाटमेंट के पीछे, सर्वोदय बस्ती का क्षेत्र।

Join Whatsapp