
रविवार को अंशुमान कोलायत विधानसभा के इन गांवों में करेंगे जनसंपर्क





बीकानेर। विधानसभा चुनावों में कोलायत विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के पोत्र अंशुमान सिंह भाटी भारतीय जनता पार्टी से कोलायत से प्रत्याशी है। शनिवार को अंशुमान सिंहअपने कार्यकर्ताओं के साथ नोखड़ा हिराई की ढ़ाणी, पेथड़ों की ढाणी, शिम्भू का भूर्ज सोलंकियों की ढाणी,जेतूंगों की ढाणी, देवड़ों की ढाणी,किशन सिंह की ढाणी,ब्राहम्णों व कुम्हारों कीढाणी,पंचपीठ की ढाणी, गिराजसर , गडिय़ाला, मोटासर, गोविन्दसर,मण्डाल चारणान, मण्डाल भाटियान इलाके में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट देने के लिए जनसंपर्क करेंगे।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



