
..ओर देखते ही देखते भभक गया पेट्रोल पंप!






खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के पुरानी जेल के आगे अचानक पेट्रोल पंप में आग लगाकर उसे फूक दिया गया। मौका था पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी को लेकर कांग्रेस की ओर से किये जा रहे प्रदेश व्यापी आन्दोलन की श्रृंखला में बी ब्लॉक कांग्रेस का प्रदर्शन। इस दौरान एक पेट्रोल पंप का डेमा तैयार उसमें आग लगा दी। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत,बी ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर,देहात कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत,पूर्व महापौर मकसूद अहमद,बल्लभ कोचर,अनिल कल्ला,हजारी देवड़ा,सुनीता गौड़,अनवर अजमेरी,उमा सुथार सहित बड़ी संख्या में कांगे्रसी नेता शामिल रहे। इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष गहलोत ने कहा कि पेट्रोल व डीजल की कीमतों से देश की जनता त्रस्त है। बीकानेर संभाग में देश में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल व डीजल है। एक वक्त था जब पचास रुपए लीटर पेट्रोल था तब भाजपा नेता विरोध करते थे, आज सौ रुपए से ज्यादा महंगा पेट्रोल हो गया लेकिन कोई नहीं बोल रहा। इस विरोध प्रदर्शन में महिला कांग्रेस की नेता भी शामिल रही। राजीव यूथ क्लब अध्यक्ष अनिल कल्ला व पूर्व नगर विकास न्यास के अध्य्क्ष मकसूद अहमद ने कहा कि आज इस काल मे हर वर्ग पीडि़त है केंद्र सरकार को इस समय महंगाई की मार नही डाल सभी को राहत देने का कार्य करना चाहिए। आज इन सबकी बढ़ोतरी से आमजन के रोजमर्रा की जरूरत के सामान के दरें आसमान छूने लगी है। वरिष्ठ कांग्रेस किसान नेता वल्लभ कोचर ने कहा आम अवाम दो वक्त की रोटी खाने में असमर्थ है। इस विकट समय मे रोज पेट्रोल-डीजल एंव घरेलू गैस के दामो में बढ़ोतरी करना एक निंदनीय भार है।


