
शनिवार को गांधी कॉलोनी, करणीनगर सहित इन इलाकों में इतने घंटों तक बिजली रहेगी बंद




शनिवार को गांधी कॉलोनी, करणीनगर सहित इन इलाकों में इतने घंटों तक बिजली रहेगी बंद
बीकानेर। दीपावली रखरखाव के चलते जीएसएस फीडर,पेड़ो की छटांई आदि के दौरान शनिवार को निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।
प्रात: 07:00 बजे से 10:00 बजे तक
पशु चिकित्सा,गांधी नगर(सरकारी कॉलोनी),भूमि विकास बैंक,राजमाता नोहरा,वेटरनरी सर्किल,नीलम ट्रेवल्स,ए.सी.बी.,एस.बी.आई.बैंक,फ्लेम गैस,गांधी कॉलोनी,दूरदर्शन,कैलाश पुरी कॉलोनी,राठौड़ ट्रेवल्स,नरेंद्र भवन,इंद्रप्रस्थ कॉलोनी,रामकृष्ण आश्रम,करनी पैलेस, पूजा एन्कलेव,शिक्षा विभाग,रजिस्ट्रार कार्यालय,लालगढ़ नलकूप,समता नगर,करणी नगर सेक्टर ए एव बी,लालगढ पैलेस,करणी नगर सेक्टर डी एंव ई का क्षेत्र ।
प्रात: 06:30 बजे से 11:00 बजे तक
रतन सागर कुएं के आस-पास का क्षेत्र ।
प्रात: 07:00 बजेनसे 10:00 बजे तक
ठाकर फर्नीचर के पास,डेयरी बूथ के पास,कमला कॉलोनी,लाल कोठी होटल के पास,ताजियों की चौकी,फड़ बाजार,कुचीलपुरा,अरबियों की मस्जिद के पास,रतन सागर कुआ के पास,गेर सरियोन का मौहल्ला,मालियों की चौकी,नाथू की टाल के पास,हरिजन बस्ती बड़ी गुवाड़,फैज बाजार,कमला कॉलोनी,रामपुरिया आइस फैक्ट्री,नगर निगम भंडार के पास,कमला कॉलोनी,रामदेव मंदिर सुथारों के पास,आचार्यों की बगीची के पास,माणक की टाल,सांसियों का मोहल्ला,हनुमान मंदिर के पास,चौखूंटी फ्लाईओवर के पास,हुसैनी मस्जिद बड़ी करबला,प्रकाश नाथ जी मेडी के पास आदि का क्षेत्र।

