Gold Silver

शनिवार को शहर में अलग अलग समय में इतने घटों तक बिजली रहेगी बंद

शनिवार को शहर में अलग अलग समय में इतने घटों तक बिजली रहेगी बंद
बीकानेर। जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान शनिवार 19 अप्रैल को प्रात: 07:00 बजे से 10:00 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। म्यूजियम सर्किल, केवी 1, जयपुर रोड, 30 न. कोठी, सादुल गंज, डुगर कॉलेज, एईन डी 2 आफिस, मेट्रो शो रूम के पास, विद्युत कॉलोनी, वाटर वक्र्स, चीफ आफिस, जेएनवी कॉलानी सेक्टर 1 से 4, अंबेडकर कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, चाण्क्य नगर, पोलोटेविनिक कॉलेज, पटेल नगर, बंजरग अखाड़ा के पास, बीएसएफ जयपुर रोड, चर्च, सांगलपुरा, जेएनवी कॉलानी सेक्टर 3 से 5 व 8. इन्कम टैक्स क्वार्टस, सांइस पार्क, गुरुद्वारा, शिवाजी पार्क, सिथेसिंस क्लासेज, इन्कम टैक्स कॉलोनी, कमला रेसीडेसी, बंसल क्लासेज, आर.एस.वी. स्कूल, विवेकानंद पार्क, दयानंद पार्क, मूर्ति सर्किल, गोल मार्केट, लॉ कॉलेज, संगम पार्कएयर फोर्स, ब्रज वाटिका का क्षेत्र। प्रात: 06:30 बजे से 10:00 बजे तक मेहरो का बास, रावतो का मौहल्ला, तीर्थ स्तंभ के आस पास का क्षेत्र। प्रात: 07:00 बजे से 08:30 बजे तक डीआरएम आफिस, अंबेडकर सर्किल, मारवाड़ हॉस्पिटल, एक्स-रे गली का क्षेत्र।

Join Whatsapp 26