Gold Silver

शनिवार को अंशुमान कोलायत विधानसभा के इन गांवों में करेंगे जनसंपर्क

बीकानेर। विधानसभा चुनावों में कोलायत विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के पोत्र अंशुमान सिंह भाटी भारतीय जनता पार्टी से कोलायत से प्रत्याशी है। शनिवार को अंशुमान सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ कोटडा, मोडिया-मानसर, गजनेर, खारी चारणान, गंगापुरा, मोटावर्ता, डेह, समोर्खी, गुडा व कोलायत इलाके में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट देने के लिए जनसंपर्क करेंगे।

Join Whatsapp 26