Gold Silver

प्रशस्ति पत्र मिलने पर नर्सिगर्मी को रुप में बंद की पीटा निकाली जाति सूचक गालियां

प्रशस्ति पत्र मिलने पर नर्सिगर्मी को रुप में बंद की पीटा निकाली जाति सूचक गालियां
बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में नर्सिंगकर्मी के साथ मारपीट करना व जाति सूचक गालियां निकालने का मामला सदर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला नर्सिंग कर्मचारी दिवेश कुमार हटिला ने रविन्द्र, लीलाधर ज्याणी, पप्पूराम साहू, विनोद बिश्नोई, जयप्रकाश, गणपत बिश्नोई, ओमप्रकाश, प्रेम बिश्नोई, धीरज शर्मा, श्रीचंद पुनियां व 10-15 अन्य के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी के अनुसार घटना 16 अगस्त को पीबीएम अस्पताल की है। दिवेश कुमार हटिला ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मुझे प्रशस्ति पत्र मिलने के कारण रविंद्र मुझसे रंजिश रखता है। मेरे साथी डूंगरराम को कहा कि तुम लोगों ने कब उत्कृष्ट कार्य किए है। आरोप है कि रविन्द्र ने गंदी-गंदी गालियां निकाली और अपने साथी कर्मचारी और अपने जानकारों को फोन करके इक_ा कर लिया। परिवादी का आरोप है कि इन लोगों ने उसके मित्र डुंगरराम के साथ गाली-गलौज व धक्कामुक्की की। आरोपियों में से किसी ने प्रशस्ति पत्र भी छीन लिया। परिवादी ने बताया कि घटनास्थल पर शोर शराबा होने पर कुछ लोगों ने उसे बंधक बनाकर पास वाले रुम में बंद कर दिया, जहां उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की गई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर किया जिसकी जांच एससी/एसटी सैल सीओ सुखदेव सिंह कर रहे हैं
प्रशस्ति पत्र मिलने पर नर्सिगर्मी को रुप में बंद की पीटा निकाली जाति सूचक गालियां
बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में नर्सिंगकर्मी के साथ मारपीट करना व जाति सूचक गालियां निकालने का मामला सदर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला नर्सिंग कर्मचारी दिवेश कुमार हटिला ने रविन्द्र, लीलाधर ज्याणी, पप्पूराम साहू, विनोद बिश्नोई, जयप्रकाश, गणपत बिश्नोई, ओमप्रकाश, प्रेम बिश्नोई, धीरज शर्मा, श्रीचंद पुनियां व 10-15 अन्य के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी के अनुसार घटना 16 अगस्त को पीबीएम अस्पताल की है। दिवेश कुमार हटिला ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मुझे प्रशस्ति पत्र मिलने के कारण रविंद्र मुझसे रंजिश रखता है। मेरे साथी डूंगरराम को कहा कि तुम लोगों ने कब उत्कृष्ट कार्य किए है। आरोप है कि रविन्द्र ने गंदी-गंदी गालियां निकाली और अपने साथी कर्मचारी और अपने जानकारों को फोन करके इक_ा कर लिया। परिवादी का आरोप है कि इन लोगों ने उसके मित्र डुंगरराम के साथ गाली-गलौज व धक्कामुक्की की। आरोपियों में से किसी ने प्रशस्ति पत्र भी छीन लिया। परिवादी ने बताया कि घटनास्थल पर शोर शराबा होने पर कुछ लोगों ने उसे बंधक बनाकर पास वाले रुम में बंद कर दिया, जहां उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की गई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर किया जिसकी जांच एससी/एसटी सैल सीओ सुखदेव सिंह कर रहे हैं

Join Whatsapp 26