
स्टेशन पहुंचे तो ट्रेन गायब ! बदल गया ट्रेनों का टाइम टेबल






जयपुर: उत्तर-पश्चिम रेलवे में 1 अक्टूबर से ट्रेनों का नया टाइम टेबल लागू हो चुका है. लेकिन इसके बारे में यात्रियों को जानकारी नहीं दी जा रही है. रेलवे प्रशासन ने न तो स्टेशनों पर लगे पुराने टाइम टेबल को बदला है और न ही यात्रियों को मैसेज भेजकर सूचना दी जा रही है. इस कारण ऐनवक्त पर स्टेशन पहुंचने वाले कुछ यात्रियों की ट्रेन रोज छूट रही है. रेलवे प्रशासन ने 1 अक्टूबर से देशभर में पैसेंजर ट्रेनों के संचालन समय में बदलाव किया है. ट्रेनों की औसत स्पीड में बढ़ोतरी कर ट्रेनों को पुराने समय से 5 से 15 मिनट तक पहले डिपार्चर और अराइवल किया गया है.
उत्तर-पश्चिम रेलवे की 398 ट्रेनों के समय में बदलाव:
उत्तर-पश्चिम रेलवे की 398 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. लेकिन बड़ी बात यह है कि अभी तक यात्रियों को इस बदलाव की सही ढंग से जानकारी नहीं दी जा रही है. अभी तक जयपुर जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर इन ट्रेनों का नया टाइम टेबल नहीं लगाया गया है. और ना ही रेलवे द्वारा यात्रियों को मोबाइल पर मैसेज कर इसकी सूचना दी जा रही है. ऐसे में अकेले जयपुर जंक्शन से रोजाना औसतन 2 से 3 यात्रियों की ट्रेन छूट रही है. ज्यादातर यात्री तो स्टेशन पर 10 से 15 मिनट पहले ही पहुंचते हैं, लेकिन ऐनवक्त पर पहुंचने वाले यात्रियों को स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन नहीं मिल पा रही है. यात्री जब ट्रेन के बारे में पता करते हैं तो उन्हें बताया जाता है कि ट्रेन का समय 10 मिनट पहले हो गया था और इस कारण ट्रेन जा चुकी है.
5 से 10 मिनट पहले आगमन-प्रस्थान से बढ़ी परेशानी:
– जयपुर स्टेशन से शुरू होने वाली और गुजरने वाली 67 ट्रेनों का समय बदला
– इन ट्रेनों के समय में 5 से 15 मिनट तक का आंशिक बदलाव किया गया
– अजमेर-जम्मूतवी-अजमेर पूजा, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर मरुधर आदि ट्रेनें शामिल
– रेलवे ने अभी तक स्टेशन पर ट्रेनों का नया टाइम टेबल नहीं लगाया
– रेलवे सूत्रों के मुताबिक, जयपुर स्टेशन पर नए टाइम टेबल बनवाए जा रहे
– ट्रेनों के पुराने टाइम टेबल अभी तक हटाए नहीं गए
– डिजिटल स्क्रीन पर ट्रेनों का नया टाइम अपडेट किया गया
– लेकिन स्क्रीन खराब होने से आधा टाइम टेबल दिखाई नहीं देता
– ट्रेनों का पूछताछ काउंटर भी टिकट बुकिंग काउंटर से अलग हॉल में
– इस कारण यात्रियों को पूछताछ के लिए जाना पड़ता है अलग हॉल में
– बदला टाइम पता नहीं होने से कई बार टिकट लेने के बाद भी छूट जाती है ट्रेन
टिकट के वेटिंग और कन्फर्म होने का मैसेज:
बड़ी बात यह है कि रेलवे द्वारा ट्रेन का टिकट बुक कराते ही दिए गए मोबाइल नंबर पर तुरंत टिकट के पीएनआर नंबर सहित अन्य जानकारी मैसेज के जरिए भेजी जाती है. वहीं चार्ट बनने के बाद टिकट के वेटिंग और कन्फर्म होने का मैसेज भी भेजा जाता है. मैसेज में यात्रियों से यह अपील भी की जाती है कि वे यात्रा शुरू करने से पहले ऑनलाइन ट्रेन का शेड्यूल जांच लें. लेकिन ट्रेन के नए बदले हुए समय की जानकारी मैसेज में नहीं भेजी जाती. ऐसे में यदि रेलवे प्रशासन यात्रियों को मैसेज में ट्रेन का शेड्यूल भी भेज दे, तो एक तरफ जहां यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. वहीं दूसरी तरफ यात्री की ट्रेन छूटने पर यात्रियों द्वारा की जाने वाली कानूनी कार्यवाही से रेलवे प्रशासन बच जाएगा.


