
बामनवाली पहुंचने पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का भव्य स्वागत






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर ॥ पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का आज बामनवाली पहुंचने पर ग्रामीणों ने साफा पहना कर स्वागत किया।
इस मौके पर ग्रामीणों ने बामनवाली में रेलवे के ऊपर से बन रहे ओवरब्रिज का निरीक्षण करवाया तथा ग्रामीणों की बड़ी समस्या की ओर उनका ध्यान आकर्षित कराया।ग्रामीणों ने बताया कि संपूर्ण गांव इस सड़क के एक तरफ है तथा समस्त सरकारी कार्यालय आदि सड़क की दूसरी तरफ है। ओवरब्रिज जहां उतर रहा है उसके सामने राजकीय विद्यालय, ग्रामीण बैंक, जलदाय विभाग, स्वास्थ्य केंद्र एवं रेलवे स्टेशन इत्यादि स्थित है। समस्त ग्रामीणों की कृषि भूमि भी गांव के विपरीत दिशा में है। हमेशा के लिए गांव से इन कार्यालयों की ओर सड़क पर से आवागमन करना पड़ेगा। बन रहे पुल के नीचे अंडरपास का रास्ता नहीं होने से आए दिन दुर्घटनाएं होंगी जिनमें स्कूल के छोटे विद्यार्थी भी शामिल होंगे।
राठौड़ ने समस्या को गंभीर माना तथा इसके लिए परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बात कर समाधान का भरोसा जताया।
इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच भरत सोनी के साथ प्रभुदयाल सारस्वत, पूर्व उप प्रधान शिवरतन शर्मा, ओबीसी जिला महामंत्री मदनदास स्वामी, नंदलाल सारस्वत, हरी शर्मा, शंकर आदि मौजूद थे।


