
एक तरफ सावो की धूम दूसरी तरफ चोरों की मौजा ही मौजा






एक तरफ सावो की धूम दूसरी तरफ चोरों की मौजा ही मौजा
बीकानेर। शहर में मोटरसाइकिल चोरों पर नकेल नहीं है। आए दिन बाइक चोरी की वारदातें सामने आ रही है। बाइक चोरी के दो मामले सामने आए हैं। परिवादी एसबीआई बैक के समीप, मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी विजय शंकर पुत्र जेठमल आचार्य ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि १५ फरवरी को वो शादी में गए थे, जहां पर उन्होंने मोटरसाइकिल खड़ी की और खाना खाकर बाहर आए तो बाइक नदारद थी। उसे कोई अज्ञात चुराकर ले गया। एफसीआई गौदाम के पीछे माजीसा मंदिर के पास रहने वाले परिवादी धनाराम पुत्र भंवराराम ने मुक्ताप्रसाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि १३ फरवरी को उनके घर के आगे से कोई अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल चुराकर ले गया।


