
एक ओर लूट का हुआ पर्दाफाश,राशि भी बरामद






खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक व्यापारी से लूट करने का प्रोडेक्शन वारंटी से लूट की राशि बरामद की है। पुलिस ने नत्थूसर बास निवासी 20 साल के विक्रम विश्नोई को केन्द्रीय कारागृह से प्राप्त कर उससे लूट की राशि 24000,दवाईयां व अन्य कागजात बरामद किये है। आपको बता दे कि 2 फरवरी को परिवादी नृसिंहदास ने रिपोर्ट दी थी कि वह फड़बाजार में स्थित किराणा की दुकान बंद कर घर जा रहा था कि रांगड़ी चौक में पीछे से दो जने मोटरसाईकिल पर तेज गति से आये और मेरा बैग छिनकर ले गये। जिसकी तफ्तीश सउनि किशनराम को सौंपी गई। जिन्होंने मंगलवार केा विक्रम को जरिये प्रोडेक्शन वारंट प्राप्त किया।


